Babu ab maanbhi jaona status for Facebook, Instagram, Latest manane ke best shayari, Best manane ki status image download,Manane ka hindi status
आदत बना के मुझे दूर मत्त करो तुम
पास मुझे अपने सुलाके अलग मुझे मत करो तुम
बन गए हो तुम मेरी दिल की धड़कन
अपने सिने से मुझे अलग न करो तुम ।
रूठी मत रहो मुझसे ऐसे तुम
अब मान भी जाओ न बाबू तुम
कियो तड़पते हो मुझे खुद से अलग करके
नाराज़ करके मुझे तुम बाबू।
कुछ तो बात है तेरे प्यार मे बाबू
जो तुमसे नाराज़ होने के बावजूद में
तेरे बाँहों मे खिची चली आती हूँ बाबू
गर्लफ्रेंड को मनाने की सबसे बेहतरीन स्टेटस आपने देखा नहीं होगा
अब मुझे माफ भी कर दो न
जो की थी मे गलती उसे भुला भी दो न
अब नहीं माना करूंगी तुम्हें
मुझे अपने बाँहों मे लेके प्यार करो न बाबू
तुम्हारी लबों में कोई तो जादू है
जिसको चूमने को में बेताब हो जाता हूँ
खुद मदहोश होके तुम्हें भी
मदहोश कर देता हूँ बाबू।
गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड को मनाए का बेहतरीन स्टेटस डौन्लोड करें वो भी एचडी में
बाबू क्या तुम्हें पता है
जब तुम मुझे नाराज़ होते हो
तो में चुपके से तेरे लिए कितना रोता हूँ।
मेरे सोना बाबू कियो मुझे इतना सताते हो
मुझे नाराज़ कर के मुझे इतना तड़पते हो
क्या तुम्हें पता नहीं मुझे तेरी आदत सी हो गयी है।
Post a Comment