Li-Fi (लाई-फाई) क्या है और इसका उपयोग क्या है?
Li-Fi (लाई-फाई) क्या है:
Li-Fi
(लाई-फाई) का पूरा नाम Light
Fidelity (लाइट फिडेलिटी) है । लाई-फाई एक ऐसी वायरलेस तकनीक है, जिसके स्वरूप LED (एलईडी)
का प्रयोग डेटा भेजने के लिये किया जाता है| अगर तुलना करो
तो Li-Fi (लाई-फाई) वाई-फाई की
तुलना में सौ गुना तेज़ी से कार्य करती है| आने वाले
दिनों में लोग मे इंटरनेट की Life Style बदल जाएगी ।
इसका उपयोग:
- इस तकनीक के द्वारा डेटा
भेजने के लिये वी.एल.सी. (Visible Light Communication – VLC) का उपयोग किया जाता
है ।
- जिसका अधिकतम गति 224 गीगाबाइट
प्रति सेकेण्ड तक हो सकती है|
- एक ऐसी तकनीक जोकि डाटा स्थानांतरण ताररहित होती
है जिसमें प्रकाश से आंकड़ों का स्थानांतरण होता है।
भविष्य में इंटरनेट (Internet) की गति
(speed) के मामले में WiFi से टक्कर देने वाला यह एक नई Technology इसे हम Li-Fi (लाई-फाई) कहते
हैं जिसका गति wifi से सौ गुणा तेज़ है जिसका नाम है ।
Post a Comment