दूसरों
की खुशी के लिए खुद को मत बदलो
कियोंकि
दूसरों की खुशी के लिए खुद खुश नहीं रह पाओगे।
खुशी ही एक ऐसी चीज है जो बांटने से कई गुना बढ़ जाती है।
तुम्हारे विचार आपके जीवन की खुशी की गुणवत्ता पर निर्भर करता है।
सोच ऐसा रखो की लोग आपसे प्रेरित हो जाए ।
खुद को काम मैं इतना रम जो की किसी नकारात्मक काम के लिए समय ही न बचे।
खुद को
इतना बुलंद को लो की किसी भी समस्या को तुम्हारे पास न आए ।
वक्त के साथ अपना जुनून भी बढ़ा लो साथी की
साथ न आए आपके हाथ में लाठी ।
परिश्रम करने का आदत बना लो
कियोंकि सफलता बिना मेहनत से नहीं मिलता ।
Post a Comment